BREAKING NEWS:
  • Sunday, 22 Dec, 2024
  • 7:42:12 AM

आरडीऍम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में किया गया फार्मा प्रतिभावो को सम्म्मनित

नई दिल्ली 

दिल्ली के पांच सितारा होटल में नेशनल एनजीओ आरडीऍम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में फार्मा रत्न 2018 अवार्ड प्रदान किए गए। फार्मा रत्न अवार्ड एक विश्व स्तरीय अवार्ड है जिसमे देश और दुनिया से फार्मा जगत में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अमेरिका, न्यूज़ीलैण्ड, तंज़ानिया, गुयाना, ओमान, नेपाल, यमन,  मोरक्को, अफगानिस्तान, बुल्गारिया सहित 23 देशों के दवा व्यपारियो ने भाग लिया। समारोह में फार्माएक्सील के चेयरमैन डॉ. दिनेश दुआ ने कहा कि वर्तमान परिवेश में दवा निर्माताओं की भूमिका और भी अहम हो गई है। दुनियां के हर जरूरतमंद आदमी तक उचित राशि पर दवा पहुंचे, यह हम सबको सुनिश्चित करना होगा। इतना ही नहीं हमें दवाओं की गुणवत्ता पर भी अधिक ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा की इस युग में हमारा नैतिक दायित्व भी बन जाता है कि हम दवाओ का उत्पादन गुणवत्ता के आधार पर सुनिश्चित करें। डॉ. दुआ ने बताया की दुनिया की नज़र अपनी दवाइयों की आवश्यकताओं को लेकर अभी भारत पर है और जल्द ही भारत दवा निर्यात में सर्वोच्च स्थान पर होगा।
 
 
 

अफ्रीकन हेल्थ एडवाइजर के निदेशक सौरभ सिंघल ने कहा की दवाओं की गुणवत्ता पर हमें विशेष ध्यान देना होगा ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हम अपने पाव जमा सके। उन्होंने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम फार्मा जगत से जुड़े लोगो को  प्रोत्साहित करने में अहम् भूमिका निभाते है। इस अवसर पर बोलते हुए आयोजक डॉ.शाहबाज आलम ने देश विदेश के प्रतिनिधियो का  स्वागत किया। उन्होंने कहा की इस युग में हमें अपने अनुभव सांझे करने चाहिए ताकि हेल्थ के क्षेत्र में हम नए कीर्तिमान स्थापित कर सके। उन्होंने कहा की बीफार्मा में औद्योगिक प्रशिक्षण की अवधि 1 साल होनी चाहिए और ऍमफार्मा में ड्यूल स्पेशलाइजेशन होनी चाहिए। अकेडेमिआ और दवा कम्पनियो को मिलकर काम करना होगा ताकि फार्मा के क्षेत्र से जुड़े लोगो को रोजगार के अवसर मिल सके।  
 

इस वर्ष नेशनल डोप टेस्टिंग लैब के डायरेक्टर डॉ.पूरण लाल साहू, गुजरात के राज्य औषधि नियंत्रक डॉॅ. एचजी कौशिया, अल्ट्रा ड्रग्स के सीईओ संदीप अरोड़ा, अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन डी.सी जैन, जोटा ग्रुप के चेयरमैन केतन जोटा,फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट डॉ, शैलेन्द्र सर्राफ, पंजाब के जॉइंट कमिश्नर प्रदीप मट्टू, इंडियन ड्रग मैनुफैक्चिंरग एसोसिएशन गुजरात के चेयरमैन विराची शाह, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुशांत महापात्रा, जोटा हेल्थकेयर के निदेशक मोक्षेश जोटा ,राकेश भटेजा, पूनम गुप्ता को फार्मा रत्न अवार्ड से भारत सरकार की एक्सपोर्ट प्रमोशन काऊसिंल के चेयरमैन डॉ. दिनेश दुआ ने सम्मानित किया।
 



Responses

Related News

तो अब ड्रोन से दवाइयां और ब्लड सप्लाई करेगी सरकार

तो अब ड्रोन से दवाइयां और ब्लड सप्लाई करेगी सरकार

तेलंगाना सरकार ने हेल्थनेट ग्लोबल लिमिटेड के साथ साझा रूप से ड्रोन से दवाइयां, खून और अन्य मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने संबंधी पायलट प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है। बता दें कि वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम सेंटर ने चौथे इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन नेटवर्क के लिए घोषणा की कि तेलंगाना में मेडिसिन फ्रॉम द स्काई नामक अभिनव ड्रोन-डिलीवरी प्रोजेक्ट सिस्टम शुरू करेगा। प्रोजेक्ट में खून, टीके, मेडिकल सेम्पल्स और अंगों के लिए ड्रोन आधारित डिलीवरी का व्यापक अध्ययन होगा।

दवाओं पर होगी फार्मेसी काउंसिल की निगरानी, 300 केंद्र बनेंगे

दवाओं पर होगी फार्मेसी काउंसिल की निगरानी, 300 केंद्र बनेंगे

दवाओं के साइड इफेक्ट की जानकारी रखने की सरकारी प्रक्रिया में फार्मेसी काउंसिल (पीसीआई) भी भागीदार होगी। पीसीआई ने फिलहाल 300 केंद्र बनाने का फैसला किया है। ये केंद्र जिला और अन्य सरकारी अस्पतालों में बनाए जा रहे हैं। पीसीआई ने एक ऐप भी बनाया है जिसकी मदद से रोगी और डॉक्टर किसी भी दवा के साइड इफेक्ट्स की जानकारी सरकार को दे सकते हैं।

सैन्य अस्पताल की सप्लाई में हरियाणा की दवा कंपनी का खोट

सैन्य अस्पताल की सप्लाई में हरियाणा की दवा कंपनी का खोट

सामान्य अस्पतालों की सप्लाई में दवा कंपनियों की कारगुजारियां अकसर सामने आती है लेकिन अब सैन्य अस्पताल में भी दवा कंपनी का खोट सामने आया है। दवा निर्माता कंपनी ने जालंधर के सैन्य अस्पताल को जो दवा सप्लाई की थी, उसके बिल पर अंकित और दवा के बैच नंबर में अंतर है। यानि किसी और बैच नंबर की दवा सप्लाई की गई और दवा निर्माता कंपनी ने बिल दूसरे बैच नंबर का बना कर फरीदाबाद की दवा वितरक कंपनी को भेज दिया।

दवा उद्योग पर आफत : 20 कंपनियों में प्रोडक्शन पर रोक, कईयों को नोटिस

दवा उद्योग पर आफत : 20 कंपनियों में प्रोडक्शन पर रोक, कईयों को नोटिस

बार-बार सैंपल फेल होने पर दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने हिमाचल के 20 दवा उद्योगों में प्रोडक्शन बैन कर दिया है जबकि आधा दर्जन उद्योग संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। इसका कारण छह महीने के दौरा 67 दवाओं के सैंपल फेल होना बताया गयाहै। इतना ही प्राधिकरण ने ऐसे 100 उद्योगों की सूची बनाई और जांच-पड़ताल के बाद यह बड़ी कार्रवाई की है जिससे हडक़ंप मच गया है। ये उद्योग सोलन के बीबीएन, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में संचालित है।