Medical News मेडिकल कालेज खोलने के सरकारी फैसले पर शक Wed, 28 Aug, 2019 Anil Kumar मोदी सरकार ने फ़ैसला किया है कि अगले तीन साल में 75 नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। 24000 करोड़ की राशि ख़र्च होगी। 75 नए कालेजों से मेडिकल में सीटों की संख्या 15,700 बढ़ जाएगी। सूचना प्रसारण मंत्री ने बताया कि पांच साल में 82 मेडिकल कालेज सेट-अप किए गए हैं। 75 नए मेडिकल कालेज उन ज़िलों में खोले जाएंगे जहां पर मेडिकल कालेज नहीं है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले पांच साल में 82 नए मेडिकल कालेजों को मंज़ूरी दी है और 45,000 सीटें नई बढ़ाई हैं। इसमें एम बी बी एस और पोस्ट ग्रेजुएशन की भी सीटें शामिल हैं। अब अगले तीन साल में 75 मेडिकल कालेजों को मंज़ूरी दी गई है।
Medical News भूख हड़ताल के बाद खट्टर सरकार राजी फिजियोथैरेपिस्ट की मांगों पर होगा विचार Mon, 05 Aug, 2019 Anil Kumar हरियाणा चार्टेड एसोसिएशन ऑफ फियोथेरपिस्ट्स के बैनर तले आज एसोसिएशन के एक 13 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने हरियाणा सचिवालय में जाकर हरियाणा फिजियोथेरेपी कौंसिल की फ़ाइल के बारे में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की ओर उस फ़ाइल की वर्तमान हालात पर चर्चा की एसोसिएशन के प्रदेश अध्य्क्ष डॉ आर के मुदगिल ने बताया कि अधिकारियों का रवैया काफी सौहार्दपूर्ण रहा और उन्होंने हरियाणा चार्टर्ड एसोसिएशन द्वारा कौंसिल ड्राफ्ट के लिए सोंपे गए सुझावों पर गौर करते हुए इस बात पर सहमति जताई कि कौंसिल के अंदर इलेक्टेड मेंबर्स की संख्या अधिक रखी जाए और इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि प्रदेश फिजियोथेरेपी कौंसिल मैं फिजियोथेरेपी चिकित्सकों की संख्या ज्यादा रखी जाए ताकि कौंसिल बनाने का मूल उद्देश्य पूरा हो सके। अधिकारियों द्वारा कि गई सकारात्म पहल के चलते प्रदेश के फिजियोथेरेपी चिकित्सकों व सरकार का टकराव टल गया है।
Medical News सीएम खट्टर नहीं माने, भूख हड़ताल पर बैठे हरियाणा के फिजियोथैरेपिस्ट Sun, 04 Aug, 2019 Anil Kumar हरियाणा में फिजियोथैरपी कौंसिल के गठन में ढिलाई का आरोप लगाते हुए हजारों फिजियोथैरपिस्टों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए हुए फिजियोथैरपिस्ट रविवार से चंडीगढ़ में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। फिजियोथैरपिस्टों के सभी संगठनों ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया है।
Medical News हरियाणा विधानसभा घेरेंगे फिजियोथैरेपिस्ट Thu, 30 May, 2019 Anil Kumar प्रदेश में कार्यरत सभी फिजियोथैरेपी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की एक बैठक आज स्थानीय दिल्ली बाईपास पर हुई। यह जानकारी देते हुए हरियाणा चार्टड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर.के. मुदगिल ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि प्रदेश की सभी फिजियोथैरेपी एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से अपने-अपने स्तर पर अन्य प्रदेशों की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में फिजियोथैरेपी काऊंसिल के गठन की मांग करती आ रही हैं। जिसके लिये पूर्व में कांग्रेस सरकार से लेकर वर्तमान में भाजपा सरकार के मंत्रियों को अलग-अलग ज्ञापन दिये जा चुके हैं।