BREAKING NEWS:
  • Saturday, 14 Dec, 2024
  • 1:03:13 PM

दक्षता फाउंडेशन ने आयोजित किया शिविर

फरीदाबाद -  एस.जी.एम. नगर स्थित ज्ञान डीप पब्लिक स्कूल में दक्षता फाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  किया गया शिविर के आयोजन में फाउंडेशन में कार्ययत फार्मासिस्टों का रचनात्मक सहयोग रहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीजेपी विधायिका सीमा त्रिखा रहीं व विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता देव सिंग गोसाई, दत्ता ,श्रीकांत रहें।शिविर में एसोसिएट सदस्य समाजिक कार्यकर्ता मोनिका शर्मा व राजेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट एस. एस. एफ रहें।
                      

कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षता फाउंडेशन ने की। शिविर में फरीदाबाद के कई डॉक्टर व स्पेशलिस्ट ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य जांच की व मरीज़ों के कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट भी किये गए। शिविर में अनेकों फार्मासिस्टों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रोटरी ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया गया। शिविर में मानव रचना यूनिवर्सिटी की फिजियोथेरेपी टीम भी मौजूद रही शिविर में फार्मासिस्टो द्वारा सैकड़ों मरीज़ों की दवा व स्वास्थ्य संबंधी  कॉउंसलिंग की गई। दक्षता फाउंडेशन प्रेसिडेंट विकास ने शिविर में पहुंचे लोगों को "फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही दवा लेने के लिये जागरूक किया ,नकली व गलत दवा से बचने के लिये दवा का बिल जरूर लें। 
                       

बीजेपी विधायिका सीमा त्रिखा ने फार्मासिस्टों द्वारा लगाए स्वास्थ्य शिविर की काफी सराहना की। त्रिखा ने कहा कि फार्मासिस्ट दवा विशेषज्ञ होते हैं। डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन पर दवा व डोज की सही जानकारी मरीज़ों को उपलब्ध हो सके , इसके लिये फार्मासिस्ट की अनिवार्यता बहुत जरूरी है।
 



Responses

Related News

मेडिकल कालेज खोलने के सरकारी फैसले पर शक

मेडिकल कालेज खोलने के सरकारी फैसले पर शक

मोदी सरकार ने फ़ैसला किया है कि अगले तीन साल में 75 नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। 24000 करोड़ की राशि ख़र्च होगी। 75 नए कालेजों से मेडिकल में सीटों की संख्या 15,700 बढ़ जाएगी। सूचना प्रसारण मंत्री ने बताया कि पांच साल में 82 मेडिकल कालेज सेट-अप किए गए हैं। 75 नए मेडिकल कालेज उन ज़िलों में खोले जाएंगे जहां पर मेडिकल कालेज नहीं है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले पांच साल में 82 नए मेडिकल कालेजों को मंज़ूरी दी है और 45,000 सीटें नई बढ़ाई हैं। इसमें एम बी बी एस और पोस्ट ग्रेजुएशन की भी सीटें शामिल हैं। अब अगले तीन साल में 75 मेडिकल कालेजों को मंज़ूरी दी गई है।

Universal Healthcare in India –  Digital Health, a stitch in time

Universal Healthcare in India – Digital Health, a stitch in time

Around 6 Crore Indians fall into financial distress every year as a result of medical costs in the family. India has so far been a patient-pays market where the patient bears over 80% of the medical expense out of his own pocket with no protection. An estimated 3 Million Years of healthy life are lost due to Adverse Medical Events / Patient Injury via 5.2 Million recorded Patient Injuries in India. At the very least these result in extended hospital stays, additional treatment costs and time away from work and life for the patient. Sometimes death and disability too.

भूख हड़ताल के बाद खट्टर सरकार राजी फिजियोथैरेपिस्ट की मांगों पर होगा विचार

भूख हड़ताल के बाद खट्टर सरकार राजी फिजियोथैरेपिस्ट की मांगों पर होगा विचार

हरियाणा चार्टेड एसोसिएशन ऑफ फियोथेरपिस्ट्स के बैनर तले आज एसोसिएशन के एक 13 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने हरियाणा सचिवालय में जाकर हरियाणा फिजियोथेरेपी कौंसिल की फ़ाइल के बारे में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की ओर उस फ़ाइल की वर्तमान हालात पर चर्चा की एसोसिएशन के प्रदेश अध्य्क्ष डॉ आर के मुदगिल ने बताया कि अधिकारियों का रवैया काफी सौहार्दपूर्ण रहा और उन्होंने हरियाणा चार्टर्ड एसोसिएशन द्वारा कौंसिल ड्राफ्ट के लिए सोंपे गए सुझावों पर गौर करते हुए इस बात पर सहमति जताई कि कौंसिल के अंदर इलेक्टेड मेंबर्स की संख्या अधिक रखी जाए और इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि प्रदेश फिजियोथेरेपी कौंसिल मैं फिजियोथेरेपी चिकित्सकों की संख्या ज्यादा रखी जाए ताकि कौंसिल बनाने का मूल उद्देश्य पूरा हो सके। अधिकारियों द्वारा कि गई सकारात्म पहल के चलते प्रदेश के फिजियोथेरेपी चिकित्सकों व सरकार का टकराव टल गया है।

सीएम खट्टर नहीं माने, भूख हड़ताल पर बैठे हरियाणा के फिजियोथैरेपिस्ट

सीएम खट्टर नहीं माने, भूख हड़ताल पर बैठे हरियाणा के फिजियोथैरेपिस्ट

हरियाणा में फिजियोथैरपी कौंसिल के गठन में ढिलाई का आरोप लगाते हुए हजारों फिजियोथैरपिस्टों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए हुए फिजियोथैरपिस्ट रविवार से चंडीगढ़ में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। फिजियोथैरपिस्टों के सभी संगठनों ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया है।